Saturday 12 December 2015

How to Search the Name In Voter list

वोटर लिस्ट में नाम खोजना 
---------------------------------
वोटर लिस्ट वह लिस्ट है जिसे एक बार घर घर जाकर बनाया जाता है. वैसे इसे बनाने का दायित्व जिला कलेक्टर का होता है, वे इस कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पटवारियों और नगरीय क्षेत्र में नपा के कर्मचारियों को लगाते है, वे घर घर जाकर इस लिस्ट को बनाते है, पहली बार की लिस्ट में वही जानकारी होती है जो घरवाले उन्हें बताते है. इसके बाद दावा आपतियो का दौर चलता है, किसी का नाम गलत लिखा गया, कोई गलत पते से परेशान है तो कोई अपनी आयु से आपतिया कर ऐसी गलतियों को सुधारा जा सकता है, इसके लिए निर्धारित फार्म है जिसे भरकर SDM, तहसीलदार या बूथ आफिसर को देते है, इसकी जांच की जाती है और उनका समाधान होने पर इन गलतियों ठीक कर दिया जाता है. जो नए वोटर है उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करने के लिए दावा का फार्म भरना पड़ता है, एक बार बनी वोटर लिस्ट का साल में एक बार पुनरीक्षण किया जाता है, इसमें नए नामो को जोड़ने, नाम कटवाने और वोटर लिस्ट की अशुध्दियो को दूर किया जाता है, ये सब मतदाता का ही दायित्व है, इसके लिए आपको किसी आफिस में जाने की जरुरत नहीं है, आपके पास कम्पुटर है तो सीधे सबंधित CEO की साईट खोलकर नाम जोड़ सकते है, नाम कटवा सकते है और पता बदलने पर अपने पते के क्षेत्र में आने वाले विधान सभा क्षेत्र में नाम जुड़वाया जा सकता है. इसके लिए विभिन्न फार्म है. इसके लिए सीईओ इंडिया की साईट http://www.nvsp.in/ पर जाए इस साईट पर जाते ही आपको Search Your Name in electoral roll, Apply online for registration of new voter, Apply online for registration of overseas voter,Correction of entries in electoral roll,Know your booth, AC and PC,Know your BLO, ERO and DEO के आप्शंस मिलेंगे, आपके प्रकरण में आपको वोटर लिस्ट में नाम खोजना है. तब आपको पहिला विकल्प Search Your Name in electoral roll को क्लिक करना पड़ेगा. इसे क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको यह चयन करना है कि आप अपना नाम किस पद्धति खोजना चाहते है, इसके लिए दो विकल्प है पहला है विवरण द्वारा खोज/Search by Details, और दूसरा है पहचान पत्र द्वारा खोज search by EPIC No. यदि आपके पास वोटर कार्ड है तब आप दूसरा विकल्प चुने. तब आपको जो पेज मिलेगा उसमे तीन बाक्स देखेंगे, पहले बाक्स में आपको अपना EPIC No लिखना है यह वैसा ही लिखा जायेगा जैसे वोटर कार्ड में है. किसी भी लेटर के बाद space नहीं देना है. यह नंबर आपके वोटर कार्ड पर लिखा मिलेगा. दुसरे बाक्स में आप जिस प्रदेश के मतदाता है उस प्रदेश को चुने. तीसरे कालम में पूर्व से लिखे छः अक्षर जैसे है वैसे ही लिखना है. अंत में आप Search को क्लीक करे. इसे क्लिक करने पर आपके बारे में जानकारी मिलेगी.इस जानकारी में आपको आपका EPIC No, NAME, AGE, FATHER NAME, STATE, DISTRICT,POLLING STATION,ASSEMBLY CONSTITUENCY के बारे में दिखेगा. इस जानकारी में एक और VIEW DETAIL का विकल्प है, इस विकल्प को क्लिक करते ही आपके पुरे विवरण का एक पेज खुलेगा, इस पेज का प्रिंट लेकर आप मतदान के लिए वोटर लिस्ट में नाम खोज सकते है, यह जानकारी आयडी के रूप में प्रयोग में नहीं की जा सकती है. इस पेज में निम्न जानकारी मिलेगी:-
1. राज्य ---------- जिस राज्य के मतदाता है उस प्रदेश का नाम अंग्रेजी में लिखा होगा. 
2. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ------------- इसमें जिस विधान सभा क्षेत्र के आप मतदाता है उसका नाम अंग्रेजी में लिखा होगा
3. नाम -------------------- यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा होगा.
4. लिंग ------------------ आप पुरुष है इस कारण इस में M लिखा होगा. महिला के प्रकरण में इस जानकारी के लिए F लिखा होगा.
5. पहिचान पत्र क्रमांक ------------ यह आपका वोटर कार्ड का नम्बर होगा. 
6. पिता /पति का नाम --------------------- यह हिंदी और इंग्लिश में लिखा दिखेगा 
7. मतदाता क्रमांक -------------- वोटर लिस्ट में आपका क्रमांक इसमें रहेगा, यह सरल क्रमांक नाम खोजने में मददगार है.
8. मतदान केंद्र ----------------- उस मतदान केंद्र का नाम होगा जिसमे मतदान करना है.
9. मतदान की तारीख ----------------- किस दिनांक को मतदान होगा उसकी जानकारी इस स्थान पर मिलेगी. यह चुनाव के समय लिखी रहती है. इसे खाली देखकर भ्रमित नहीं होना चाहिए 
10. नवीनतम अपडेट का समय : --------------- जिस तारीख आप यह जानकारी देख रहे वही दिनांक इस कालम में होगा. 
इसमें यह भी लिखा होगा यह कम्पुटर जनित जानकारी है और केवल मतदाता की जानकारी के लिए है. साथ ही यह भी चेतावनी होगी कि इसका उपयोग आय कार्ड के लिए नहीं किया जा सकता है. इसका आशय केवल यह है कि यह जानकारी मतदाता के लिए है. वह इसे देख सकता है किसी गलती को ठीक करने के लिए निर्धारित आवेदन आवेदन किया जा सकता है. अन्य किसी उपयोग की यह जानकारी नहीं है. इसी आधार पर आप अपने परिवार, मित्रो का वोटर लिस्ट का विवरण का प्रिंट आउट ले सकते है. साथ ही इन जानकारी में आपका पता बदल गया है तब आपको फार्म 6 में भारतीयों के लिए और फार्म 6 A में प्रवासी भारतीयों को आवेदन करना आपके लिए आवश्यक है. जानकारी पर आक्षेप या नाम हटाने के लिए फार्म 7 में आवेदन किया जायेगा. पृवेष्टि के किसी संशोधन के लिए फार्म 8 में आवेदन करना होगा. यदि एक ही विधान सभा क्षेत्र में मतदान केंद्र में बदलाव के लिए फार्म 8 A में आवेदन किया जायेगा. जब भी कोई बदलाव वोटर लिस्ट की जानकारी में होता है तब हमें बदलाव के अनुसार फार्म का चयन कर निर्वाचन आयोग या बूथ लेवल आफिसर को सूचित करने का दायित्व मतदाता का है. बदलाव की जानकारी ऑनलाइन या आफ लाइन भी दी जा सकती है. आनलाइन जानकारी देना सुविधा जनक है. यदि आप चाहते है कि आपका वोटर कार्ड अपडेट रहे तब जो भी बदलाव जानकारी में होते उसके लिए आवेदन किया जाना चाहिए. यह आसान प्रक्रिया है, थोड़े से अभ्यास से इस विधा में पारंगत हो सकते है. इससे अनेक लोगो को हम उनकी जानकारी उपलब्ध करा सकते है ऐसा कर हम समाज और देश प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है.

No comments:

Post a Comment