Sunday 4 July 2021

कुपोषण

 कुपोषण

--------

मप्र में अभी 70 साल के स्वतंत्रता के बाद भी एक जानकारी के अनुसार लगभग 4 लाख बच्चे अभी भी कुपोषित है,ये हमारे नोनिहाल है कल देश की बागडौर इनके हाथ मे आसकती है इसकारण इन्हें इस स्थिति से निकालना सरकार का दायित्व है, मप्र में ग़रीबो के भोजन के अनाज देने की व्यवस्था है, प्रदेश में अनेक आंगनबाड़ीया हैं, जिसमे दर्ज बच्चों को संतुलित भोजन देने की व्यवस्था सरकार ने की है, इसके बाद कुपोषित बच्चों की आश्चर्य में डालने वाली है, इस संख्या को देखते हुए लगता नही है की आंगनबाड़ी और सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनाज में कही तो कोई गफलत है, या तो ऐसे परिवारो को सरकार की योजना का या तो लाभ नही मिल रहा है या आँगनवाड़ी का संतुलित आहार केवल एक दिखावा है, मुझे लगता है, ऐसे परिवार सरकार की योजना से या तो छूट गए है या छोड़ दिये गए है, सरकार को चाहिए कि ऐसे बच्चों के लिए अभियान चलाकर इन कुपोषण से बाहर निकाले, तंत्र इस अभियान में कितनी रुचि लेता है इसे भी देखना होगा क्योंकि इस अभियान में कोई मलाई नही है,

No comments:

Post a Comment